Time capsule in hindi
Time capsule Time capsule एक जंगरोधी लोहे,स्टील व कापर का बस्तरबंद वैक्यूम कण्टैनर होता है। जो 5000 साल तक सुरक्षित रह सकता है। जिसमें किसी भी महत्वपूर्ण वस्तु/धर्म/सम्प्रदाय/ इमारत के इतिहास को साक्ष्य सहित बंद कर एक लम्बे समय तक के लिये जमीन के बहुत अन्दर दफन किया जाता है। Time capsule का उद्देश्य होता है कि भविष्य में यदि किसी द्वारा उस Time capsule को प्राप्त किया जाता है तो उन्हे उस धर्म/सम्प्रदाय/ इमारत के इतिहास के सम्बन्ध पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। आपको पता होना चाहिये कि, 15 अगस्त 1973 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व0श्रीमती इन्द्रा गांधी द्वारा लालकिले के पास एक Time capsule दफनाया था परन्तु उस Time capsule में क्या जानकारी थी कभी भी सार्वजनिक नही की गयी थी। पर कुछ सूत्रों द्वारा पता लगा था कि उस Time capsule में आजादी के बाद 25 सालों की घटनाक्रम को साक्ष्यों के साथ दफन किया गया था। जैसा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी द्वारा 05 अगस्त वर्ष 2020 को अयोध्या मंदिर परिषर में एक Time capsule, 2000 फिट जमीन के नीचे दफन किया जाएगा। जिसम...