Begunkodor railway station
वो रेलवे स्टेशन जहां आत्माओं का है वास , रात में नहीं रुकती कोई भी ट्रेन भारत देश में रेलवे स्टेशनों की शुरुआत को लगभग 200 साल हो चुके है। आज भारत की बड़ी आबादी दूर-दराज के सफर के लिए आज भी रेल सुविधा पर भी भरोसा करती है. ऐसे में किसी ट्रेन स्टेशन का हॉन्टेड यानी भुतहा कहलाना हैरानी की ही बात है. हालांकि बेगुनकोडोर ( Begunkodor) कोलकाता , ऐसा एक रेलवे स्टेशन है जिसे लगभग 42 साल तक “ ghost station ” माना जाता है. यहां लगातार अजीबोगरीब हादसे हुए , जिनके पीछे रहस्यमयी ताकतों का हाथ बताया जाता है। यह सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है और वो भी तब जब स्टेशन को खुले अभी महज सात साल ही हुए हों। आपको शायद यह मजाक लग रहा होगा , लेकिन यह बिल्कुल सच है। यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में है , जिसका नाम है बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन। यह रेलवे स्टेशन साल 1960 में खुला था। इसे खुलवाने में संथाल की रानी श्रीमति लाचन कुमारी का अहम योगदान रहा है। यह स्टेशन खुलने के बाद कुछ सालों तक तो सबकुछ ठीक रहा , लेकिन बाद में यहां अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगीं। साल 1967 में बेगुनकोडोर के एक रेलवे कर्मचा...